उत्तरी और दक्षिण भारत के मसालों के परफेक्ट मिश्रण से बनी डिश ‘एग पल्या’ अपने आप में बहुत ही यूनिक रेसिपी है। झटपट बनने वाली इस रेसिपी को आप बिना किसी अफरातफरी के आसानी से घर में बना सकते है। तो आइए आज बोल्डस्काई के जरिए उत्तरी और दक्षिणी मसालों के गजब के मिश्रण से तैयार हुई लाजवाब डिश एग प्लाया की रेसिपी को फोटो और वीडियो के जरिए घर पर बनाएं।
https://hindi.boldsky.com/recipes/